छात्रों में देशभक्ति एवं समाज सेवा की प्रवृत्ति जागृत करने हेतु महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना
की एक इकाई का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय से इस इकाई के लिए 200 छात्रों की संख्या आवंटित
है । इस योजना में पंजीकृत छात्र सदस्यों को दो वर्षो में (120$120) घंटों की सामाजिक सेवा का
निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करना पड़ता है तथा कम से कम चार एक दिवसीय व एक सात दिवसीय विशेष
वार्षिक शिविर (100 छात्रों का) में भाग लेना अनिवार्य होता है। इसके उपरान्त ही छात्र को राष्ट्रीय सेवा
योजना प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।